Thursday , November 14 2024

स्वतंत्रता दिवस पर 1037 लोगों को मिलेगा वीरता और सेवा पदक

इस साल देश गुरुवार को 78th स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बुधवार को सरकार ने राष्ट्रपति पदक देने का एलान किया है। इस साल पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक दिए जाएंगे।

सरकार हर साल वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक और वीरता के लिए पदक क्रमशः जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने अथवा अपराधियों को गिरफ्तार करने में अदम्य साहसपूर्ण वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान करती है।

गृह मंत्रालय ने जारी किए नाम
जिन लोगों को पदक मिलेगी उनके नाम गृह मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश से एडीजी सुवेंद्र कुमार भगल, डीआईजी कल्पना सक्सेना, इंस्पेक्टर सुगंधा उपाध्याय और एसआई रामवीर सिंह को राष्ट्रपति पदक दिए जाएंगे।

पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट का विवरण

क्रम संख्यासब्जेक्ट (विषय)पुरस्कार विजेताओं की संख्या
1वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक 01
2वीरता पदक213
3विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक94
4सराहनीय सेवा के लिए पदक729
5पदक विजेताओं की राज्यवार लिस्टलिस्ट के अनुसार

लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com