उत्तराखंड की राजधानी में आज यानी 13 अगस्त को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। इस दौरान बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखें जा सकते हैं। वहीं इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद सरकार की मुहर लगने की भी उम्मीद है।
सूचना के मुताबिक, उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सुबह करीब 11.30 बजे कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू होगी। इस कैबिनेट की बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिन पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। वहीं बैठक में सत्र से संबंधित प्रस्ताव, संविदा, दैनिक वेतन भोगी व वर्कचार्ज कर्मचारियों के नियमितीकरण, अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रस्ताव शामिल होंगे।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों के वेतन में इजाफा, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ पालिका को नगर निगम का दर्जा देने के अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त निकायों में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने आदि कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे जा सकते हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal