दिल्ली के वेलकम में शनिवार रात को मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने मोहम्मद कासिम (24) के पेट व कमर में चाकू घोंप दिया। पुलिस कासिम को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वेलकम थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, कासिम परिवार के साथ शैतान चौक, जनता कॉलोनी, वेलकम में रहता था। परिवार में भाई सलमान, मोहसिन और दानिश के अलावा दो बहनें हैं। पिता मोहम्मद रहीस की छह साल पहले और मां सायरा की चार साल पहले मौत हो चुकी है। कासिम छोटा-मोटा काम करता था। रात को कासिम विनोद पहलवान वाली गली के चौक पर खड़ा था। इस बीच कुछ अज्ञात लड़कों से कहासुनी हो गई।
इस दौरान लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। पेट और कमर में तीन चाकू मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस कासिम को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले गई। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हमलावर कौन थे और किस बात पर चाकू मारा इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal