Saturday , January 18 2025

टिहरी के जखन्याली में पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटने से हाहाकार मच गया है। स्थिति ऐसी बन गई है कि लोग कुदरत के इस कहर में अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार इस संकट की घड़ी में आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी नजर आ रही है। सरकार के द्वारा जन-जीवन के बचाव के लिए राहत कार्य के निर्देश दिए जा रहे है। वहीं इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र जखन्याली में पहुंच चुके है।

दरअसल, टिहरी के सीमांत जखन्याली के नौताड़ तौक में बुधवार देर रात बादल फटने से तबाही मच चुकी है। भारी बारिश के चलते घनसाली और चिरबटिया को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। टिहरी के जखन्याली में ऐसी परिस्थिति को देखते हुए तथा आपदा प्रभावित लोगों को सहानुभूति देने के लिए सीएम धामी वहां पहुंच चुके है। साथ ही वह आपदा प्रभावित लोगों के बचाव एवं राहत कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com