Wednesday , January 8 2025

सरफिरा के बाद अक्षय कुमार ने अपनी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त से असफलता का दौर देख रहे हैं। बीते साल आई उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं। वहीं, साल 2024 में भी अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन कोई भी सक्सेस का स्वाद चख नहीं पाया, जबकि दोनों ही बड़े बजट की फिल्में थी।

अक्षय कुमार साल की शुरूआत में बड़े मियां छोटे मियां लेकर आए। इस फिल्म अनाउंसमेंट से ही बना हुआ था, लेकिन रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी।

आसफलता देख टूट जाता है दिल

अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म सरफिरा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में एक्टर ने फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में अपने करियर में लगातार 16 फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की और बताया कि वे असफलताओं से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा, “हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।”

असफलता से किस्मत नहीं बदलती

उन्होंने आगे कहा, “सौभाग्य से, मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था। बेशक, ये आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी। ये ऐसा कुछ नहीं है जो आपके नियंत्रण में हो… आपके नियंत्रण में जो है वो है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना। इसी तरह मैं अपनी ऊर्जा को चैनल करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी ऊर्जा को उस जगह केंद्रित करता हूं जहां ये सबसे ज्यादा मायने रखती है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com