Monday , September 30 2024

दिल्ली में टमाटर की कीमत ने लगाया ‘शतक’

देश के विभिन्न भागों में खराब मौसम का असर अब लोगों की रसोई में साफ नजर आने लगा है। शनिवार को राजधानी के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं, जो कभी 20 रुपये किलो बिका करती थी।

दिल्ली में मदर डेयरी के खुदरा बिक्री केंद्र सफल पर टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 93 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई को देशभर में टमाटर का औसत मूल्य 73.76 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

इस वजह से महंगा हुआ टमाटर  
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टमाटर की कीमतों में आए उठाल के लिए अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक वर्षा के कारण आपूर्ति में व्यवधान को जिम्मेदार ठहराया। अधिकारी ने ने बताया कि दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें ऊंची हैं। भीषण गर्मी और उसके बाद भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे उपभोक्ता क्षेत्रों में कीमतों में उछाल आया है।

दिल्ली में सब्जियों की कीमत
लौकी (तोरी) 59 रुपये प्रति किलोग्राम
करेला 49 रुपये प्रति किलोग्राम
फ्रेंच बीन्स 89 रुपये प्रति किलोग्राम
भिंडी 49 रुपये प्रति किलोग्राम
टिंडा 119 रुपये प्रति किलोग्राम
हरी शिमला मिर्च 119 रुपये प्रति किलोग्राम
बैंगन (छोटा) 49 रुपये प्रति किलोग्राम
बैगन (बड़ा) 59 रुपये प्रति किलोग्राम
परवल 49 रुपये प्रति किलोग्राम
लौकी (घिया) 39 रुपये प्रति किलोग्राम
अरवी 69 रुपये प्रति किलोग्राम

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com