Friday , January 10 2025

बदरीनाथ विधानसभा में सीएम धामी ने किया चुनाव प्रचार

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने अपने प्रचार में स्टार प्रचारकों को झोंक दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जोशीमठ के तपोवन व उर्गम में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में किया प्रचार किया।

उन्होंने जनता से भंडारी के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता कानून लागू किया गया है। बेरोजगारों के साथ हो रहे छलावे को देखते हुए नकल विरोधी कानून बनाया, जिसके बाद से 15 हजार से अधिक नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से की गई।

सीएम ने जनता से अपील की कि पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाएं, जिससे इस क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके। इससे पहले वे ढाक में बने नवनिर्मित राम मंदिर में चल रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, भगवती प्रसाद नंबूरी, किशोर पंवार आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com