उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय एवं श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर, व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान, अधिकारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने एवं व्यवस्थित यात्रा के लिए आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर आयुक्त, गढ़वाल, विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक केएस नगन्याल एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal