राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक आवासीय फ्लैट में आग लग गई लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मालवीय नगर थाने में शाम करीब सात बजे शेख सराय स्थित डीडीए फ्लैट के एक अपार्टमेंट में आग लगने की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।”
अधिकारी ने कहा कि यह घटना तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर ‘विंडो एसी यूनिट’ में शॉर्ट सर्किट से हुई। उन्होंने कहा, “दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझा दी गई। आग के कारण कुछ घरेलू चीजें क्षतिग्रस्त हो गईं।”
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal