बढ़ती उम्र के साथ रिंकल्स आना नॉर्मल है, लेकिन आजकल कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर रिंकल्स नजर आने लगे हैं। इसके लिए स्किन केयर की कमी, अनहेल्दी डाइट व लाइफस्टाइल, पॉल्यूशन जैसी कई चीज़ें जिम्मेदार हो सकती हैं।रिंकल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जो महंगे होने के साथ कई दूसरे तरह के साइड इफेक्ट्स की भी वजह बन सकते हैं। अगर आप झुर्रियों को मिटाने का नेचुरल उपाय ढूंढ़ रहे हैं, तो कुछ पत्तियों कर सकती हैं इसमें आपकी मदद। जान लें इनके बारे में।
1. नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियां स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इन पत्तियों से बने फेस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर किए जा सकते हैं, रंगत निखार सकते हैं और तो और रिंकल्स से भी छुटकारा पा सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- इस फेस पैक को बनाने के लिए मुट्ठीभर नीम की पत्तियां लें।
- दही के साथ इसे पीस लें या फिर पहले पत्तियों को पीसकर फिस उसमें दही मिलाएं। दोनों ही तरीके सही हैं।
- अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक रखें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
2. तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी रिंकल्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है, जो रिंकल्स को कम करने का काम करते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- इसे इस्तेमाल करने के लिए तुलसी की पत्तियों का रस निकाल लें और इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- इसके असर को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
- चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
- हफ्ते में एक बार लगाना काफी है रिंकल्स को कम करने के लिए।
अमरूद की पत्तियां
अमरूद की पत्तियां सिर्फ छाले दूर करने में ही फायदेमंद नहीं, बल्कि इससे रिंकल्स की प्रॉब्लम भी दूर की जा सकती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अमरूद की पत्तियों को पीस लें।
- इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें।