बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपियों के पंजाब में छिपे होने की आशंका के चलते पुलिस टीमों ने ताबड़तोड़ दबिश दी। हत्यारोपी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। 28 मार्च को डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद मुख्य आरोपी तरनतारन पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह और बिलासपुर निवासी अमरजीत सिंह की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश में पंजाब में दबिश दी। दोनों के पंजाब में छिपे होने की आशंका है जबकि इससे पूर्व मुख्य आरोपियों ने सोशल मीडिया में अपनी लोकेशन बांग्लोदश की राजधानी में बताई थी। इससे पूर्व मुख्य आरोपी सर्वजीत ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। इस बीच उनके कनाडा भागने की चर्चाएं हो रही हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों बदमाशों के सोशल मीडिया का दुरुपयोग और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास हो सकता है। बदमाशों के पीलीभीत के रास्ते नेपाल भागने की आशंका पर पूर्व में नेपाल सीमा के पास पुलिस टीमें दबिश दे चुकी हैं। लेकिन उनका पता नहीं चला।
सूत्राें के मुताबिक, दोनों बदमाशों के पंजाब में होने की आशंका सबसे अधिक है जिस कारण पंजाब में लगातार दबिश दी जा रही है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर एक सेवादार व अन्य लोगों से पुलिस की पूछताछ चल रही है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal