पोको अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन Poco C61 लॉन्च कर रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार टीज कर रही है।
इतना ही नहीं, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे दी है। आइए जल्दी से जान लेते हैं पोको का नया फोन किन खूबियों के साथ एंट्री लेने जा रहा है-
12GB तक रैम के साथ आ रहा फोन
कंपनी ने Poco C61 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया है। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक पोको फोन 6GB रैम के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, डिवाइस 6GB टर्बो रैम के साथ एंट्री ले रहा है।
5000mAh बैटरी से होगा लैस
पोको फोन को कंपनी बड़ी बैटरी के साथ ला रही है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।
HD+ होगा फोन का डिस्प्ले
पोको फोन को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन 90hz HD+ डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने फोन के डिजाइन को लेकर भी जानकारी दी है। अपकमिंग डिवाइस रेडिएंट रिंग डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।
कब होगा फोन लॉन्च
पोको का आज यानी 26 मार्च 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चेक किया जा सकेगा।
स्मार्टफोन– Poco C61
लॉन्च डेट– दोपहर 12 बजे, 26 मार्च 2024
वेबसाइट– फ्लिपकार्ट
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal