राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गोली मारने की वारदात सामने आई है। गोली लगने से युवक की मौत हो गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना स्थल पर नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय टिर्की पहुंचे।
उन्होंने कहा कि रात एक बजे हमें फोन आया कि मुस्तकीम को गोली मार दी गई है और वह मर चुका है। सोहेल नाम का एक शख्स उसके साथ था और हमने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की पहचान यासीन के रूप में हो गई है। अभी हमें हत्या के कारणों की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal