Friday , January 10 2025

Vivo T3 5G: वीवो के अपकमिंग फोन की पहली झलक आई सामने

वीवो इस महीने के पहले हफ्ते में ही अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30 Series में दो नए फोन लेकर आया है।

दो नए फोन के बाद कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए इसी महीने तीसरा फोन ला रही है। वीवो का अपकमिंग डिवाइस  Vivo T3 5G  है। इस फोन को लेकर कंपनी ने टीजर जारी करना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में वीवो के अपकमिंग डिवाइस की पहली झलक सामने आ चुकी है।

वीवो फोन का लैंडिंग पेज हुआ तैयार

वीवो के नए फोन को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज तैयार हो चुका है। ऐसे में फोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा फोन?

वीवो के इस फोन का बैक डिजाइन सामने आया है। फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ देखा जा रहा है। इसके अलावा, फोन LED फ्लैश लाइट के साथ आ रहा है।

हालांकि, यह अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है डिवाइस के बैक पर नजर आने वाला तीसरा कैमरा रिंग कैमरा सेंसर है या फ्लिकर सेंसर है।

कैमरा के अलावा, इस फोन को फ्लैट एज डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। फोन के राइट साइड वॉल्यूम कंट्रोलर और पावर की नजर आ रही है।

कब लॉन्च होगा वीवो का नया फोन

बता दें, वीवो की ओर से अभी तक नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि वीवो का दूसरा लॉन्च इवेंट भी इस महीने हो सकता है।

बता दें, वीवो का नया फोन Vivo T2 5G का सक्सेसर होगा, जिसे बीते साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com