लखनऊ- लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के धुरंधर चुनावी मैदान में उतर आए है. इस चुनावी प्रचार के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी की डिमांड बहुच ज्यादा बढ़ गई है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में CM योगी की एक बार फिर से मांग है.यूपी के अलावा दूसरे राज्य भी CM योगी के रोड शो की मांग है.यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी CM योगी लोकप्रिय हैं.राजस्थान,एमपी,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक में जनसभा करेंगे.
तमिलनाडु,हिमाचल,उत्तराखंड,बिहार में भी चुनावी जनसभा को लेकर डिमांड की जा रही है.पहले चरण के प्रत्याशी घोषित होने के बाद रैली,रोड शो की मांग है.चुनावी रैली,जनसभा का प्रस्तावित कैलेंडर BJP तैयार कर रही है.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal