Sunday , September 29 2024

ब्रिटेन के मंत्रिमंडल ने मानद ब्रिटिश पुरस्कारों की सूची जारी की

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल बुधवार को ब्रिटेन के राजा चा‌र्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं और यह सम्मान ब्रिटेन एवं भारत के व्यापार संबंधों के लिए दिया गया है। आपको बता दें कि यह पुरस्कार ब्रिटिश सम्राट द्वारा दिए गए सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल बुधवार को ब्रिटेन के राजा चा‌र्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं। यह सम्मान ब्रिटेन और भारत के व्यापार संबंधों के लिए दिया गया है।

मित्तल को केबीई प्राप्त हुआ है। यह ब्रिटिश सम्राट द्वारा दिए गए सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। मित्तल ने कहा कि वह किंग चा‌र्ल्स की ओर से मिले सम्मान के लिए बेहद आभारी हैं।

इन्हें मिल चुका है मानद केबाई

ब्रिटेन और भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब सहयोग के नए युग में प्रवेश कर रहा है। मैं दोनों देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ब्रिटिश नागरिकों को दी जाने वाली नाइटहुड उन्हें सर या डेम की उपाधि देती है।

गैर-ब्रिटिश नागरिकों को केबीई (महिलाओं के लिए डीबीई) से सम्मानित किया जाता है। मानद केबीई के पिछले भारतीय प्राप्तकर्ताओं में रतन टाटा (2009), रविशंकर (2001) और जमशेद ईरानी (1997) शामिल हैं। उन्हें यह सम्मान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा प्रदान किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com