Sunday , January 12 2025

दिल्ली में द्रोणागिरी हॉस्टल में रहने वाले आईआईटी छात्र ने की खुदकुशी

दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, आईआईटी कैंपस के द्रोणागिरी हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने अपनी जान दे दी। छात्र की पहचान हो गई है। छात्र का नाम वरद संजय नेरकर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 24 साल है। जो नासिक का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि छात्र ने बेडशीट के सहारे छत के पंखे से लटककर जान दे दी। छात्र का फोन परिवार से नहीं मिल रहा था। इसलिए एक दोस्त ने आईआईटी कैंपस के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। मृतक एमटेक फाइनल ईयर का छात्र था। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com