रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार शाम करीब चार बजे सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे। उनका एक स्कूल में कार्यक्रम है।
उनके दौरे के मद्देनजर एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बैठक की। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सुरक्षा बैठक में एसडीएम डोईवाला अर्पणा ढौंडियाल, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, सीओ ट्रैफिक अनुज कुमार, आईबी, एनएसजी आदि के लोग मौजूद रहे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal