बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विधान पार्षद कुछ ही देर में बोधगया पहुंचने वाले हैं। सभी नेता पांच सितारा महाबोधी होटल में रुकेंगे। होटल में इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार भाजपा के विधायक और विधान पार्षदों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार को दी गई है। पूरा होटल भाजपा के नाम से बुक है। इसी होटल के सभागार में एमएलए और एमएलसी के लिए आयोजित है दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर।
भले ही इस कार्यक्रम को भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि इस ऑपरेशन लोटस के तहत किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के नाम पर भाजपा के विधायक को एकजुट करने की कवायद है। इसे फ्लोर टेस्ट के रूप में बैकअप देने की बात कहीं जा रही है। गौरतलब हो कि इन दोनों फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में और भाजपा आमने-सामने है। हर एक पार्टी अपने स्तर से अपने विधायकों को एकजुट कर रही है। इसी क्रम में भाजपा ने भी भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि को अपने विधायकों को एकजुट करने के रूप में सोचा है और इसी के तहत यह तैयारी की गई है।
भाजपा विधायकों को एकजुट रखने की चर्चा
जानकारी हो कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है, इसी तरह से भाजपा के तमाम विधायकों को ज्ञान भूमि तलब किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिहार भाजपा की ओर से 10 व 11 फरवरी को बोधगया में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे। 12 फरवरी को विश्वास मत के दौरान भाजपा विधायक सीधे पटना जाएंगे। वहीं गया की राजनीतिक गलियारों में इसे भाजपा विधायकों को एकजुट रखने की चर्चा है।
पहले विधायकों का होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बिहार भाजपा के प्रशिक्षण शिविर से पहले उक्त होटल में विधायकों और विधान पार्षदों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसके बाद सभी विधायकों और विधान पार्षदों को प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। यह सबकुछ गया के ज्ञानभूमि पर हो रहा है, लेकिन भाजपा के एक नेता भी कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं। हालांकि गया के सर्किट हाउस में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नाम से पांच रुम पूर्व से दो दिनों के लिए बुक किया गया है। प्रशिक्षण शिविर खत्म होने के बाद सभी विधायक पटना के लिए रवाना होंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal