Sunday , September 29 2024

प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी केजरीवाल सरकार

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है। इसी दिन आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में रामलला की शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया है। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा पूरी दिल्ली से निकाली जाएगी। इसके अलावा पूरी दिल्ली में जगह जगह भंडारे का आयोजन कराया जाएगा। पार्टी के कई बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। इसके दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना को एक प्रस्ताव भेजा था। जिसपर शनिवार को एलजी ने मंजूरी देदी थी। एलजी से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सेवा विभाग के विशेष सचिव ने इसको लेकर आदेश जारी किया था।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अहमियत को देखते हुए केजरीवाल सरकार की तरफ से तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन शनिवार से जारी है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज खुद इस कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित इस रामलीला का आयोजन आईटीओ के पास स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में 22 जनवरी तक होगा। शाम 4 से 7 बजे तीन घंटे तक श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामलीला का लाइव मंचन किया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com