Sunday , January 12 2025

आपके शहर में सस्ता हुआ आज सोना-चांदी…

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार के लिए सोना और चांदी की कीमत जारी हो गई हैं। मंगलवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी का भाव कम हो गया। सोना की कीमत 100 रुपये कम तो चांदी 300 रुपये सस्ती हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमत आज 100 रुपये गिरकर 63450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार के लिए सोना और चांदी की कीमत जारी हो गई हैं। मंगलवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी का भाव कम हो गया। सोना की कीमत 100 रुपये कम तो चांदी 300 रुपये सस्ती हुई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमत आज 100 रुपये गिरकर 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में कीमती धातु 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी हुई सस्ती

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दो दिन की जीत का सिलसिला टूटते हुए, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 100 रुपये की गिरावट के साथ 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी गिरकर क्रमश: 2,049 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.06 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

वायदा बाजार में सोने का भाव

वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 104 रुपये गिरकर 62,455 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 104 रुपये या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,455 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 9,004 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत बढ़कर 2,052.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी का भाव

मंगलवार को चांदी की कीमत 223 रुपये गिरकर 72,404 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 223 रुपये या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,404 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 22,495 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी वायदा 23.33 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

आपके शहर में सोना-चांदी की कीमत

गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

शहर24 carat सोने की कीमत
दिल्ली63,480 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर63,480 रुपये प्रति 10 ग्राम
पटना63,380 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता63,330 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई63,330 रुपये प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरु63,330 रुपये प्रति 10 ग्राम
हैदराबाद63,330 रुपये प्रति 10 ग्राम
चंडीगढ़63,480 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊ63,480 रुपये प्रति 10 ग्राम

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com