Thursday , January 9 2025

5000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ itel A70

Itel ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बजट फोन पेश किया है जिसकी कीमत 6500 रुपये से कम है। itel A70 में आपको 5000mAh की बैटरी और 13MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन की सेल 5 जनवरी से शुरू होगी जिसे आप अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Itel अपने कस्टमर्स के लिए नया किफायती फोन लेकर आया है, जिसकी कीमत 6500 रुपये से कम होगी। हम जिस डिवाइस की बात कर रहे है, जिसे itel A70 कहा जाता है। इस फोन में आपको 5000mAh बैटरी और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

बता दें कि A-सीरीज हैंडसेट ने कुछ महीने पहले अपनी ग्लोबली मार्केट में शुरुआत की थी। बता दें कि itel A70 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो UniSoC T603 प्रोसेसर के साथ आता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

itel A70 की कीमत

  • आईटेल A70 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। वहीं हैंडसेट 4GB + 128GB और 4GB + 256GB मॉडल की कीमत क्रमश: 6,799 रुपये और 7,299 रुपये है।
  • इस फोन को 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और आप इसे अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं।
  • Itel A70 को 4 कलर ऑप्शन- फील्ड ग्रीन, एज्योर ब्लू, ब्रिलियंट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक में उपलब्ध है।

Itel A70 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले- Itel A70 में आपको 6.6 इंच LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे 720 × 1612 रिजॉल्यूशन, 500nits ब्राइटनेस, 120 टच सैंपलिंग रेट और डायनेमिक बार की सुविधा मिलती है।

प्रोसेसर- इस फोन में आपको UniSoC T603 प्रोसेसर मिलता है , जिसे PowerVR GE8322 GPU, 4GB रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।

सॉफ्टवेयर- Itel A70 में एंड्रॉइड 13 (Go Edition) पर काम करता है।

कैमरा- इस फोन में सिंगल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, AI लेंस और LED फ़्लैश की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग: USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

कनेक्टिविटी- इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक के साथ 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com