आतंकवाद पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। अब जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने वाले मुस्लिम लीग के बाद अब तहरीक-ए-हुर्रियत को भी बैन कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत पार्टी को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है। इस बात की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट X पर पर साझा किया है।
तहरीक-ए-हुर्रियत पर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की विचारधारा फैलाने के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया है। TeH पर आरोप है कि वह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है। इसके साथ ही आतंकवादी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, “‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH) को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है।”
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal