Wednesday , January 8 2025

Redmi Note 13 5G Launch:Xiaomi की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज इस दिन होने जा रही लॉन्च

Redmi Note 13 5G सीरीज 4 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च होगी। Xiaomi का सब ब्रांड इस स्मार्टफोन सीरीज को होम मार्केट चाइना में पहले ही पेश कर चुका है। ऐसे में इस सीरीज के अधिकतर स्मार्टफोन मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी रेडमी नोट 13 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi का सब-ब्रांड Redmiकी अपकमिंग Redmi Note 13 सीरीज को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाली है।

भारत के साथ-साथ यह फोन ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री करेगा। लॉन्चिंग से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आई है। आइए जानते हैं इस सीरीज में क्या खूबियां देखने को मिलेंगी।

कब होगी लॉन्चिंग?

Redmi Note 13 5G सीरीज इंडियन मार्कट में 4 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने वाले फोन्स की फ्लिपकार्ट से खरीददारी की जा सकेगी। बता दें, इन फोन्स को कंपनी चाइना में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

चाइना में पेश किए गए Redmi Note 13 Pro 5G (12GB+256GB स्टोरेज) को 1799 युआन यानी 21,500 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं ये फोन भारत में 25,000 रुपये के बजट सेगमेंट में एंट्री करेगा।

Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशन

  • रिपोर्ट्स की माने तो रेडमी नोट 13 5जी में 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जाएगी। जिसको एसएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगी। इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्टज का होगा।
  • उम्मीद है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
  • फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसमें बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के दीवानों के लिए 16MP का सेंसर लगा होगा।
  • पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाए जाने के लिए इस फोन को IP54 की रेटिंग भी प्रदान की गई है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, डुअल सिम सपोर्ट, एआई फेस लॉक और एनएफसी मिलेगा।

Redmi Note 13 Pro 5G के बारे में डिटेल

  • सीरीज के प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल भी सामने आई है।
  • इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में Adreno 710 ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा।
  • इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा।
  • सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया जाएगा।
  • इसमें 67 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com