Friday , January 10 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेताओं से जाना जिले का हाल

किसान दिवस के मौके पर शनिवार को मुरादाबाद जाने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली एयरफोर्स स्टेशन पर करीब दस मिनट ठहरे। उन्होंने भाजपा विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर शहर का हालचाल जाना और फिर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री लखनऊ से राजकीय विमान से दोपहर 11.45 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. श्याम बिहारी लाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, बरेली के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना मुलाकात करने पहुंचे थे। 

मुख्यमंत्री ने भाजपाइयों से जिले का हाल जाना। जनप्रतिनिधियों ने सकारात्मक जवाब दिए। वहीं, एयरफोर्स स्टेशन के बाहर पुलिस का पहरा रहा। इस दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह  मौजूद रहे। 

इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
बरेली। फरीदपुर इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यमियों की ओर से कई एमओयू किए गए लेकिन बीडीए के नोटिस इसमें बाधा बन रहे हैं। नोटिस के डर से उद्योगों का विस्तार नहीं हो पा रहा है। अगर इंडस्ट्री में टिन शेड डालना है तो बरेली विकास प्राधिकरण 1,350 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से डेवलपमेंट चार्ज लेता है। डेवलपमेंट चार्ज इतना अधिक होने की वजह से उद्यमियों को मुश्किल हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com