छपरा: बिहार में सारण जिले की सोनपुर थाना पुलिस ने वैशाली के अपहृत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को सकुशल बरामद कर लिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने सोमवार को यहां बताया कि वैशाली जिले के शिक्षा विभाग के डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल का अपहरण हाजीपुर से पटना जाने के दौरान सोनपुर से कर लिया गया था। इसकी सूचना मिलने पर सोनपुर थाना की पुलिस ने अपहृत पदाधिकारी को वैशाली जिला से सकुशल बरामद कर लिया।
डॉ. मंगला ने बताया कि इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस इस कांड में निजी दुश्मनी का एंगल भी ढूंढ रही है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal