Sunday , January 12 2025

स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तराखंड को मिलेगा JRD टाटा मेमोरियल अवार्ड, डॉ. धन सिंह रावत को मिलेगा यह सम्मान

देहरादून: स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड को जे.आर.डी. टाटा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आगामी 18 दिसंबर को इंडिया हैबिटैट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित 7वें जेआरडी टाटा अवार्ड कार्यक्रम में राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इस सम्मान को प्राप्त करेंगे। उत्तराखंड को यह पुरस्कार, 42 विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों में देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है। 

“स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के प्रयास में जुटी सरकार”
डा. रावत ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुद्दढ़ीकरण के प्रयास में जुटी है। इसी का परिणाम है कि हाई फोकस बड़े राज्यों की श्रेणी में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि अवार्ड के साथ-साथ पांच लाख की धनराशि भी वित्तीय सहायोग के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 18 दिसंबर को इंडिया हैवीटैट सेंटर, नई दिल्ली में वह खुद इस पुरस्कार को प्राप्त करेंगे। 

डा. रावत ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड का चयन, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2019-21 में देशभर में कराए गए नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-04 व 05 में विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन एवं सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से आंकड़ों में दर्ज प्रगति के आधार पर किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रजनन स्वास्थ्य, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, परिवार नियोजन, जल स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, लिंग आधारित हिंसा, जनसंख्या उर्वरता स्तर पर आधारित 42 सूचकांक शामिल हैं। 

उत्तराखंड के साथ यह राज्य भी रहे सम्मिलित
धन सिंह रावत ने बताया कि देशभर से हाई फोकस बड़े राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड के साथ ही असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश भी प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित रहे हैं। जिनमें से उत्तराखंड के अलावा राजस्थान को भी उक्त श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com