Friday , January 3 2025

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,6IAS और 15 IPS अधिकारी इधर से उधर,जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने छह आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। विजय किरन आनंद को प्रयागराज में होने वाले माघ मेला अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है। कंचन वर्मा को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। रूपेश कुमार को प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन की नई जिम्मेदारी मिली है। सुखलाल भारती को माध्यमिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अनिल कुमार प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समिति बने। जबकि डॉ बिपिन कुमार मिश्रा को सतर्कता आयोग के अपर खाद्य आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

15 IPS अधिकारियों के तबादले

योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं। इसके लिए बुधवार देर रात लिस्ट जारी कर दिया गया है। के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। अरविंद मिश्रा को एसीपी पावर कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है। शैलेंद्र राय को पुलिस अधीक्षक पीटीएस, मेरठ के पद पर नई तैनाती मिली है। चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी इंटेलिजेंस, आजमगढ़ की जिम्मेदारी मिली है। विपिन मिश्रा वाराणसी में डीआईजी पीएससी के पद पर नई तैनाती मिली है। भारती सिंह को डीआईजी पीटीएस, मेरठ की जिम्मेदारी मिली है। अजय कुमार सिंह को डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com