Monday , January 13 2025

रामनगर कालाढूंगी में बाघ ने दो लोगो को घायल किया

बच्चे की सांसें चलतीं देख युवक उसे निजी वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट लाए जहां डॉ. मयंक पाहवा ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुमाऊं में वन्य जीवों के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि बीट वॉचर समेत दो लोग घायल हो गए। पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में तेंदुए ने दो साल के मामूम को मार डाला। उधर, रामनगर-कालाढूंगी में बाघों के हमले में वनकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए।

गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में दो वर्ष तीन माह का अंशु अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। उसके पिता सुरेश हरिद्वार में नौकरी करते हैं। सोमवार शाम करीब चार आंगन में खेल रहे अंशु को तेंदुआ उठा ले गया। आंगन में खून देख और वहां बच्चे को न देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। गांव के युवा उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। घर से करीब आधा किमी दूर उन्हें बच्चा घायल अवस्था में मिला।

बच्चे की सांसें चलतीं देख युवक उसे निजी वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट लाए जहां डॉ. मयंक पाहवा ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त शुरू कर दी। रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए मंगलवार को पिंजरा लगाया जाएगा। अगस्त और सितंबर में भी तेंदुओं ने गंगोलीहाट और बेड़ीनाग क्षेत्र में दो बच्चों को मार डाला था।

इधर, फतेहपुर रेंज कालाढूंगी की एसडीओ किरण शाह ने बताया कि कालाढूंगी रेंज में सोमवार को गश्त के दौरान वन रक्षक अंकित कुमार पर बाघ ने हमला कर दिया। घायल वन रक्षक को धापला निहाल तराई भाबर बीट में तैनात वन दरोगा प्रकाश भट्ट और आउटसोर्स कर्मी नंदन मेहरा सीएचसी कालाढूंगी लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया।

उधर, मोहान क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे नानकमत्ता निवासी 53 वर्षीय हरलाल सिंह पुत्र श्रीकृष्ण पर भी सोमवार तड़के बाघ ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरलाल को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरलाल सितारगंज की जिस कंपनी में काम करता है वह इन दिनों मोहान क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही है। हरलाल सिंह सड़क किनारे कुटिया बनाकर परिवार के साथ रह रहा है।

घटना के वक्त वह अन्य व्यक्ति के साथ नल पर पानी भरने गया था। तभी बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। उसकी भतीजी ने बताया कि बाघ ने उसके चाचा के सिर और कंधे पर पंजा मारा है। वन प्रभाग रामनगर की एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वन कर्मियों ने गश्त शुरू कर दी है। कैमरा टैप लगाए जा रहे हैं। लोगों से अकेले में बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com