मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
आपको बतां दें कि बरसाना में संदिग्ध हालत में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये श्रद्धालू राधाष्टमी पर दर्शन करने बरसाना पहुंचे थे। संदिग्ध हालत में 2 श्रद्धालुओं की मौत से हड़कंप मच गया। भीड़ के दबाव में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal