Saturday , April 19 2025

ट्रेलर के बाद “फुकरे 3” का गाना हुआ रिलीज, हनी और चूचा के साथ पंडित जी भी थिरकते हु्ए आए नजर

कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे और फुकरे रिटर्नस को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। अब जल्द फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। हाल ही में फुकरे 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं, अब फिल्म का पहला गाना फुकर वे जारी कर दिया गया है।

फुकरे ने अंबर सरिया, बेड़ा पार और करले जुगाड़ करले समेत कई सुपरहिट गाने दिए है। दर्शको को ऐसी ही उम्मीद फुकरे 3 के गानों को लेकर भी है। अब 11 सितंबर को फिल्म का पहला गाना फुकरे वे रिलीज हो गया है।

फुकरे 3 के इस गाने मे हनी और चूचा के साथ पंडित जी भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फुकरे 3 के इस गाने को देव नेगी और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है। वहीं फुकरे 3 के इस लेटेस्ट ट्रैक को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। इस फिल्म को कुछ दिनों बाद 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com