Tuesday , January 14 2025

लखनऊ में इस बार 5 मैच खेले जाएंगे, आइए जानते हैं कि किन टीमों के बीच होगा मुकाबला..

क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप का आगाज हो चुका है। आईसीसी ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के पूरे शिड्यूल का ऐलान कर दिया। इस बार भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।

  • 8 अक्‍टूबर 2023: भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया – चेन्‍नई
  • 11 अक्‍टूबर 2023: भारत बनाम अफगानिस्‍तान – दिल्‍ली
  • 15 अक्‍टूबर 2023: भारत बनाम पाकिस्‍तान – अहमदाबाद
  • 19 अक्‍टूबर 2023:  भारत बनाम बांग्‍लादेश – पुणे
  • 22 अक्‍टूबर 2023: भारत बनाम न्‍यूजीलैंड – धर्मशाला
  • 29 अक्‍टूबर 2023: भारत बनाम इंग्‍लैंड – लखनऊ
  • 2 नवंबर 2023: भारत बनाम क्‍वालीफायर – मुंबई
  • 5 नवंबर 2023: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
  • 11 नवंबर 2023: भारत बनाम क्‍वालीफायर – बेंगलुरु

भारत के 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले

लखनऊ के अलावा टूर्नामेंटों के मैचों का आयोजन भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, धर्मशाला, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC World Cup 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें से 8 टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि 2 टीमें क्वालीफायर्स मुकाबले के जरिए टूर्नामेंट खेलेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com