Thursday , January 9 2025

भाजपा नेता अजय आलोक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा..

जदयू के पूर्व प्रवक्त अजय आलोक ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने के बाद अजय आलोक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं, जो बिल्कुल सही है।

भाजपा नेता अजय आलोक ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आनंद मोहन को रिहा करने के फैसले पर नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने कहा कि 87 साल बाद 2012 में नीतीश कुमार ने ही जेल मैन्युअल में संशोधन किया था। तब यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा।

अजय आलोक ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने उस समय जेल मैन्युअल में बदलाव किया, जिससे जेल से बाहर आने वाले अपराधी छूट न पाए। अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था, इसलिए उन्होंने फिर से संशोधन किया। कई दुर्दांत अपराधी को छोड़ा गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब दलितों की हत्या करने वालों को इसलिए छोड़ा जाएगा कि वो अमूक जाति से है।

आज ही भाजपा में हुए शामिल अजय आलोक

बता दें कि अजय आलोक ने आज ही दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव मौजूद रहे। पिछले साल जून में जदयू ने पार्टी से बाहर जाकर बयानबाजी करने पर अजय को जदयू से निकाल दिया था।

पिछले कुछ महीनों से अजय आलोक के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। वे लगातार सार्वजनिक मंच पर भाजपा के पक्ष में बोलते नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर मल्लिकार्जुन खरगे के टिप्पणी करने पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को घेरा था। उन्होंने कहा कि खरगे जी आप तो राहुल जी के चचा निकले। कहावत उल्टा करना होगा। छोटे मियां छोटे मियां बड़े मियां सुबहान अल्लाह।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com