देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 1,134 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश में दो दिन बाद ही कोरोना के हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 19 मार्च को 1,071 मामले सामने आए थे, जबकि कल यानी मंगलवार को कोरोना के 699 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।
एक्टिव केस में उछाल
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तगड़ा उछाल देखने को मिला है। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 7,026 हो गए हैं। बता दें कि देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 मामले सामने आ चुके हैं। 4 करोड़ 41 लाख 60 हजार 279 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।
24 घंटे में पांच मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की जान भी गई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है। कोरोना से अब तक देश में 5 लाख 30 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 10 दिनों के आंकड़ों पर नजर
- 21 मार्च को 699
- 20 मार्च को 918
- 19 मार्च को 1,071
- 18 मार्च को 843
- 17 मार्च को 796
- 16 मार्च को 754
- 15 मार्च को 618
- 14 मार्च को 402
- 13 मार्च को 444
- 12 मार्च को 524
देश में डेली पॉजिटिविटी दर अब 1.09 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.98 फीसदी, जबकि एक्टिव केस 0.02 फीसदी है। इसके अलावा राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.79 फीसदी है।
220.64 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 22.71 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।