Thursday , January 16 2025

पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। पीएम इस दौरान बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है जिसे लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है।

आधे से भी कम समय में होगी यात्रा

एक्सप्रेसवे के बनने से बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा का समय लगभग 3 घंटे से घटकर 75 मिनट हो जाएगा।इस परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

होसपेटे रेलवे स्टेशन समेत कई और परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री अपने कर्नाटक दौरे पर 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम कई नई परियोजनाओं का तोहफा राज्य के लोगों को देंगे। इसके बाद पीएम मांड्या जिले में एक रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी होसपेटे रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है।

ये होगा पीएम का आज का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी आज करीब 11 बजे कर्नाटक के मांड्या पहुंचेंगे।
  • मांड्या में पीएम 11 बजकर 30 मिनट पर एक रोड शो करेंगे।
  • पीएम इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर  बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • इसके बाद पीएम हुबली-धारवाड़ जाएंगे, जहां वे होसपेटे रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

मैसूरु-खुशालनगर हाईवे की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी इसके बाद मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर में फैले इस परियोजना को लगभग 4130 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा के समय को लगभग 5 से केवल 2.5 घंटे तक कम करने में मदद करेगी।

गडकरी बोले- अब पर्यटन क्षमता बढ़ेगी

इससे पहले नितिन गडकरी ने ट्विटर पर इस कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेसवे के निर्माण में NH-275 का एक हिस्सा, चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास भी शामिल है।

एक अलग ट्वीट में गडकरी ने कहा कि इस कनेक्टिविटी परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन क्षमता बढ़ेगी।  मंत्री ने ट्वीट किया, “इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार करना है, जिससे उनकी पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिले।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com