दु्निया लगभग बीते तीन सालों से कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। जिसने अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। वर्तमान में भी कोविड वायरस बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह 8 बजे कोरोना के नए आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 2,525 के पास पहुंच गए है।

बीते दिनों में लगातार हो रहा है इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बीते दिन के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 2,439 थी, जबकि 01 मार्च को इनकी संख्या 2,335 दर्ज की गई थी। तो वहीं सक्रिय मामले आज बढ़ कर 2,525 के पास पहुंच गए है। जबकि 1 मार्च को 268 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 फरवरी को 240 नए मामले मिले थे। इन आकंड़ो से यह स्पष्ट हो रहा है कि कोविड के मामले में फिर से इजाफा होने लगा है।
कोविड के कुल एक्टिव केस 5 लाख 30 हजार 772
कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 772 के आसपास पहुंच गई है। तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड के कुल मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,87,162) दर्ज की गई है। तो वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,53,865 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश में 220.63 करोड़ लग चुके हैं टीके
देश भर में कोरोना से लड़ने के लिए और इसे खत्म करने के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। हालांकि वह कहीं हद तक सफल भी हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश भर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal