उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर 2293 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है। क्वालीफाई अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के बाद अंतिम चयन परिणाम और कट ऑफ मार्क जारी किए जाएंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 28 दिसंबर 2021 को पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी फायरमैन के पदों पर अधिसूचना जारी की गई थी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी फायरमैन के पदों पर 2090 पुरुष अभ्यर्थियों और फायरमैन के पदों पर 203 महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। लोक सेवा आयोग के सचिव की ओर से सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
अभिलेख सत्यापन के बाद इन अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम और कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को कराया गया था।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal