Friday , December 27 2024

मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट की जारी

मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। राज्य में 27 फरवरी होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को जारी कर दिया है। कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करते हुए 60 सीटों की विधानसभा के लिए 5 और उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।

मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद विन्सेंट एच पाला ने कहा कि पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने मंजूरी दी थी।

पांच उम्मीदवारों में झानिका सियांगशाई (खलीहरियात), अर्बियांगकम खार सोहमत (अमलारेम), चिरेंग पीटर आर मारक (खारकुट्टा), डॉ ट्वील के मारक (रेसुबेलपारा) और कार्ला आर संगमा (रजबला) शामिल हैं।

पार्टी ने 25 जनवरी को 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 55 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पहली सूची में पाला का नाम था और वह पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के सतंगा-साइपुंग निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

27 फरवरी को मेघालय में होंगे चुनाव

मेघालय विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी को होना है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। मतगणना 2 मार्च को होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com