मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में गौ तस्करी करने वालों पर गैंगस्टर ऐक्ट लगेगा। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को ऐसे अपराधियों के विरुद्ध अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में पशु तस्करों को लेकर सरकार का रवैया सख्त है।

इस धंधे में लिप्त जो लोग पेशेवर तौर पर शामिल हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रत्येक जिले में इस अभियान को कड़ाई से शुरू करते हुए आरोपियों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अभियान शुरू करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में गिरोह बनाकर पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और उनकी तस्करी करने वालों के विरूद्ध अब गैंगस्टर ऐक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों के पुलिस कप्तान गौवंश संरक्षण अधिनियम-2007 के तहत आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई करें। उन्होंने देहरादून के साथ ही हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को विशेष रूप बड़े स्तर पर अभियान शुरू करने को निर्देशित किया गया। इन तीनों जिलों में इस तरह के मामले सबसे ज्यादा प्रकाश में आते रहे हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal