Friday , December 27 2024

ऑल-टाइम XI टीम के कप्तान के मामले में ओझा ने एमएस धोनी की जगह रोहित शर्मा को चुना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए फैंस तैयार हैं। टीमों ने भी इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी है। इस साल टी20 लीग का 16वां सीजन खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही एक नई बहस छिड़ गई है। कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर आईपीएल की सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन बनाई है। इसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जब टीम का कप्तान चुनने की बात आई, तो सभी एक्सपर्ट्स की राय अलग हो गई।

पूर्व खिलाड़ियों के बीच वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और महान खिलाड़ी एमएस धोनी को लेकर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, प्रज्ञान ओझा , रॉबिन उथप्पा , आकाश चोपड़ा , सुरेश रैना , आरपी सिंह, पार्थिव पटेल जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने Jio Cinema के एक शो में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने ऑल-टाइम XI चुनने के लिए खिलाड़ियों का चुनाव किया।

एमएस धोनी की जगह रोहित को माना कप्तान

ऑल-टाइम XI टीम के कप्तान के मामले में, ओझा ने एमएस धोनी की जगह रोहित शर्मा को चुना। उनका मानना है कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स की अपेक्षा ज्यादा बार खिताब जीता है। ओझा ने कहा, 15 साल में पांच खिताब जीतना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। प्रज्ञान ओझा ने यह भी कहा, “यदि आप उनकी तुलना करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे काफी समान हैं। वे दोनों गेंदबाजों के कप्तान हैं। मैं केवल खिताब से जा रहा हूं क्योंकि इस तुलना में, शर्मा के पास एमएसडी की तुलना में अधिक खिताब हैं।”

ऑल-टाइम XI- विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com