Friday , December 27 2024

ICC ने सोमवार को मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर 2022 का किया ऐलान, 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

सोमवार 23 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर 2022 का ऐलान कर दिया। इस टीम के कप्तान जोस बटलर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जिताया था। इस टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जिनमें एक नाम विराट कोहली का है, जो पिछले साल टी20 क्रिकेट में सफल बल्लेबाज थे। 

आईसीसी की इस टीम का हिस्सा दो और भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिनमें विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। हर कोई जानता है कि साल 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे खास था। वे पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। भारत के लिए कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है। 

ICC Mens T20I Team of The Year 2022 में भारत के 3 खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 2 खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम से भी हैं। पाकिस्तान के भी दो खिलाड़ियो को इसमें शामिल किया गया है, जबकि श्रीलंका, जिम्बाब्वे आयरलैंड और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी इसमें जगह दी गई है, जिनके लिए पिछला साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा रहा था।  

ICC Mens T20I Team of The Year 2022 इस प्रकार है

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर)
मोहम्मद रिजवान
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
ग्लेन फिलिप्स
सिकंदर रजा
हार्दिक पांड्या
सैम कुर्रन
वानिंदु हसरंगा
हारिस रऊफ
जोश लिटिल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com