Thursday , December 26 2024

PM मोदी की मां हीराबा के देहांत को CM योगी ने बताया अपूरणीय क्षति, मायावती सह‍ित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजल‍ि

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मां हीराबा के देहांत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हीराबा को एक द‍िन पूर्व ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। देश में जगह जगह उनके स्‍वस्‍थ होने के ल‍िए हवन पूजन क‍िए जा रहे थे। सीएम योगी आद‍ित्यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक सह‍ित बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर दुख जताया।

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट कर कहा क‍ि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें।

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा क‍ि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पूज्य माता जी के अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुखी हूं। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने ट्वीट कर कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com