Thursday , October 31 2024

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डे सेल हुई शुरू, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट, जानें …

दिसंबर के शुरुआत होते ही नए साल के आगाज की तैयारियां होने लगती है। कंपनियां भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स देती रहती है। इसी सिलसिले को कायम रखते हुए फ्लिपकार्ट ने अपने Big Saving days sale की शुरुआत की है, जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी छूट मिल रही है। बता दें कि यह सेल 16 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक लाइव रहेगी। आज हम बात कर रहे हैं इस सेल में मिलने वाले Poco M4 Pro की बात करेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

मिल रहे हैं ये ऑफर्स

अगर आप फ्लिपकार्ट से POCO M4 Pro को खरीदने जा रहे हैं तो, यहां हम आपको कुछ ऑफर्स के बारे में बता देना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट आपको इस फोन पर 4000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा आप कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% का डिस्काउंट पा सकते हैं।

इसके साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक, SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड नॉन EMI लेनदेन पर 1000 रुपये की छूट और  फ्लिपकार्ट पे लेटर के साथ EMI लेनदेन पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं इस फोन पर आपको 12000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 999 रुपये रह जाएगी।

POCO M4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

POCO M4 Pro 5G में आपको 6.6 इंच का स्मार्ट डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है।इस फोन में आपको 6 nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है , जिसमें 4 GB रैम के साथ 3GB का वर्चुअल रैम भी मिलता है।

पोको के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो काफी लंबे समय तक चलती है। इसके अलावा इसमें 33 W रैपिड चार्जिंग इंटरफेस है, जो आपके फोन को लगभग 60 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP का रियर कैमरा और 8 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com