केरल के कोच्चि में 23 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का मिनी ऑक्शन कोच्चि में होना है। इसमें पूल में 405 खिलाड़ी हैं जिसमें 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पहले मेगा ऑक्शन में कुल 991 में खिलाड़ियों में से 369 का चयन किया गया था। हालांकि बाद में 36 अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया। ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। मेगा ऑक्शन में टीमों के पास 90 करोड़ रुपये का पर्स था वहीं इस बार 95 करोड़ रुपये का पर्स है। हालांकि टीमों के पास मौजूद खिलाड़ियों के मुताबिक उनकी रकम इस पर्स से कम हो जाएगी।
इस लिस्ट में 282 अनकैप्ड प्लेयर हैं। ज्यादा से ज्यादा 87 स्लॉट उपलब्ध हैं। इसके अलावा 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट हैं। सबसे ज्यादा प्राइस ब्रेकेट 2 करोड़ रुपये का है। विदेशी खिलाड़ी इसी ब्रेकेट में हैं। आईपीएल की 10 टीमें में कुल 117 स्लॉट मौजूद हैं। कुल 405 खिलाड़ियों में से 117 को ही चुना जाएगा। सबसे ज्यादा स्लॉट हैदराबाद की टीम में 17 हैं और सबसे कम दिल्ली के पास 7 हैं। चेन्नई के पास 9 स्लॉट, गुजरात टाइटन्स के पास 10, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 14, लखनऊ सुपरजायंट्स के पास 14, मुंबई इंडियन्स के पास 12, पंजाब किंग्स के पास 12, बैंगलोर के पास 9 स्लॉट हैं।
सबसे युवा खिलाड़ी की बात करें तो मिनी ऑक्शन में अफगानिस्तान के बॉलर अल्लाह गाजानफर सबसे युवा हैं। बता दें कि उनके चुने जाने की संभावना ज्यादा हैं। अफगानिस्तान का यह युवा स्पिनर पहले से भी टी20 मैच के लिए डिमांड में रहा है। गाजानफर की उम्र अभी केवल 15 साल और 151 दिन की है। वह 6 फीट 2 इंच लंबे हैं। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये तय की है। बता दें कि अभी तक के आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी प्पयास बर्मन हैं जिन्होंने 2019 में आरसीबी की तरफ से खेलाा था। वह 16 साल 157 दिन के थे।
वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की बात करें तो वह अमित मिश्रा हैं। जानेमाने स्पिनर की उम्र 40 साल है। उन्होंने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से मुक्त कर दिया गया था। मिश्रा ने टी20 क्रिकेट में 272 विकेट लिए हैं। कुल 244 मैच खेले हैं। उनका इकॉनमी रेट7.14 का है। 154 आईपीएल मैचों में उन्होंे 166 विकेट लिए हैं।