राजस्थान का हर एक शहर बेहद खूबसूरत और अपनी एक अलग खासियत लिए हुए है। फिर चाहे वो जयपुर हो या जोधपुर या फिर जैसलमेर। किलों, महलों की भरमार तो यहां हर एक शहर में है लेकिन इसके अलावा जैसलमेर की डेजर्ट सफारी, उदयपुर की झीलों में बोटिंग का मजा और माउंट आबू में डूबते सूरज को देखने की बात ही निराली है। तो अगर आपके पास वक्त है और आप इस शहर का दीदार करना चाहते हैं, तो आने वाले साल में बना सकते हैं यहां घूमने का प्लान। जिसके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है सुनहरा मौका। 10 दिनों के इस ट्रिप में आप इत्मीनान से कर पाएंगे यहां के हर एक शहर की सैर। जानते हैं पैकेज की कीमत और अन्य जरूरी डिटेल्स।
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Shades of Rajasthan
पैकेज की अवधि- 9 रात और 10 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, माउंट आबू, पुष्कर, उदयपुर
कब कर सकेंगे सैर- 21 जनवरी 2023
मिलेगी यह सुविधा-
1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
2. जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर हर एक जगह रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
3. 9 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 9 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
4. घूमने के लिए व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
5. इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 62,00 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों के लिए 44,700 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 42,600 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 37,00 और बिना बेड के 33,500 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप राजस्थान के खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।