यूक्रेन-रूस युद्ध, हैती में अराजकता और मेक्सिको में आपराधिक समूहों द्वारा बढ़ती हिंसा ने 2022 में कई पत्रकारों की जान ले ली। आतंकी हिंसा का शिकार बन रहे पत्रकारों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की एक नई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में इस साल अब तक 67 पत्रकार और मीडियाकर्मी मारे जा चुके हैं, जबकि पिछले साल 47 मारे गए थे।

75 पत्रकारों को किया गया कैद
ब्रुसेल्स स्थित इस फेडरेशन ने बताया कि मीडियाकर्मियों पर दबाव बनाने के लिए उनकों कैद भी किया जाता है। हांगकांग, म्यांमार और तुर्की सहित चीन में पत्रकारों पर सबसे ज्यादा अत्याचार की घटनाए देखने को मिली है। पिछले साल की रिपोर्ट में 365 पत्रकारों को सलाखों के पीछे डाला गया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal