बिहार में पेट्रोल-डीलज के ताजा रेट जारी कर दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार के स्तर पर स्थिर हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की वेबसाइट के मुताबिक किशनगंज में सबसे महंगा तेल बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 109.40 रुपये और डीजल के 96.04 रुपये हैं।राजधानी पटना में पेट्रोल 107.22 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। यहां डीजल के भाव 94.02 रुपये प्रति लीटर हैं। राज्य के सभी जिलों में तेल के लेटेस्ट भाव आप नीचे देख सकते हैं।
बिहार के अलग-अलग शहरों में 6 दिसंबर 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
पटना 107.22 94.02
मुजफ्फरपुर 107.91 94.64
पूर्णिया 108.72 95.40
समस्तीपुर 107.37 94.14
बेतिया 109.00 95.69
गया 108.31 95.04
भागलपुर 108.26 94.97
बेगूसराय 106.93 93.73
मोतिहारी 108.64 95.35
दरभंगा 107.92 94.65
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal