Thursday , January 9 2025

पटना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 4 महिलाएं, 2 ग्राहक और गेस्ट हाउस का मैनेजर हिरासत में 

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह सेक्स रैकेट पटना जंक्शन के पास एक गेस्ट हाउस में धड़ल्ले से कई महीनों से चल रहा था। पुलिस टीम ने छापा मारकर चार महिलाओं, 2 ग्राहक और गेस्ट हाउस के मैनेजर को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस को गेस्ट हाउस से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के छापे की खबर से गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया। गेस्ट हाउस की आड़ में जिस्मफरोशी का ये धंधा प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था। और पुलिस को खबर तक नहीं थी।

गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी की धंधा रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि न्यू मार्केट में दनियाल गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का खेल चल रहा है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो वहां महिलाएं और दो लोग आपत्तिजनक हालत में मिले । पुलिस को देख कस्टमर भागने की कोशिश करने लगा, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों की पहचान रमेश कुमार और अजय चौधरी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में गेस्ट हाउस के मैनेजर उपेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिलाएं जक्कनपुर की रहने वाली हैं। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक सभी आरोपी पटना के रहने वाले हैं। गेस्ट हाउस के मैनेजर की जानकारी में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा कई महीनों से चल रहा था। पटना में जिस्मफरोशी का धंधा कई सालों से फल-फूल रहा है, खासकर पटना जंक्शन के आसपास के इलाके में इस तरह की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। ट्रेन की यात्रा करने के लिए आने वाले  यात्रियों से स्टेशन पर घूमने वाले दलाल पहले लोगों से बात करते फिर उन्हें लालच देकर गेस्ट हाउस ले जाते। कई बार तो यात्रियों से लूटपाट की भी घटनाएं सामने आ चुकी है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com