कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा पर निकले राहुल गांधी इस समय मध्य प्रदेश से गुजर रहे हैं। इंदौर में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में कुछ युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। पहले जय श्री राम और फिर मोदी-मोदी करने वाले युवकों को देखकर राहुल गांधी गए। उन्होंने युवकों को अपनी ओर बुलाया। लेकिन नारेबाजी करने वाले युवक वहां से भाग गए।
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का छठवां दिन है। इस यात्रा को शुरू हुए 80 दिन गुजर चुके हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा सोमवार सुबह बड़ा गणपति से शुरू हुई। वह बाणगंगा इलाके से होती हुई लव कुश चौराहा के बाद सीधे सांवेर पहुंचेंगे, जहां पर रात्रि विश्राम के बाद राहुल गांधी उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
इस बीच सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास कुछ युवकों ने ‘जय श्री राम और मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। राहुल गांधी की यात्रा कुछ देर के लिए रुकी और उन्होंने युवाओं को बुलाने के लिए कहा। लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ गई।
रविवार देर रात राहुल गांधी इंदौर के चिमन बाग मैदान में रुके थे जहां पर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह उनकी यात्रा बड़ा गणपति जिंसी चौराहा किला मैदान होते हुए मरीमाता चौराहा पहुंची। यहां पर विधायक संजय शुक्ला के घर के सामने से होते हुए वह लव कुश चौराहा से उज्जैन रोड से सीधे सांवेर पहुंचेंगे। सोमवार को राहुल गांधी सांवेर में नाइट स्टे करेंगे।
मध्य कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि भाजपाई यात्रा में विघ्न डालने का काम कर रहे हैं वह अपना काम करें हम अपना काम कर रहे हैं… यह जो भी हो रहा है भाजपा के संरक्षण में हो रहा है।