Thursday , October 31 2024

iPhone 14 सीरीज हुआ लॉन्च, मार्केट में आते ही मचा धमाल, जाने कीमत..

Apple ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया है. मार्केट में आते ही iPhone 14 धमाल मचा रहा है. लोगों में अब आईफोन 14 की ही चर्चा है. लॉन्च होने के दो महीने बाद ही iPhone 14 की कीमत में काफी कटौती देखने को मिली है. अमेजन पर iPhone 14 को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन अमेजन पर इससे भी कम कीमत में बेचा जा रहा है. आइए जानते हैं iPhone 14 की अमेजन पर नई कीमत…

iPhone 14 Bank Offers

iPhone 14 (128GB) को Amazon पर 77,400 रुपये की कीमत है, यानी लॉन्चिंग प्राइज के मुकाबले 2,500 रुपये कम में. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की है और 5,000 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप HDFC के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो फोन की कीमत 72,400 रुपये हो जाएगी. फोन इससे पहले इतना सस्ता नहीं हुआ था. डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों से ही डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आप iPhone 14 खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय है.

iPhone 14 Exchange Offer

iPhone 14 पर 16,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 16,300 रुपये का पूरा ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल लेटेस्ट होगा. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 56,100 रुपये हो जाएगी. 

iPhone 14 Specs

iPhone 14 6.1-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ नॉच डिजाइन प्रदान करता है. यह A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है. iPhone 14 में iPhone 13 के समान कैमरों का सेटअप है. रियर पैनल पर दो कैमरे और सिंगल फ्रंट कैमरा है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com